बिहार राज्य के किशनगंज जिला से संदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मझिया जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। लेकिन मरम्मती नहीं करवाया जा सका है। जिस कारण इस रास्ते पर उड़ रहे धूल और गड्ढे के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। करीब 15 वर्ष पूर्व गांवों को शहर से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद लाखों की आबादी वाली गांवों का सीधा संपर्क शहर से हो पाया। कौआटोला, ऋषिटोला, कुमारटोला, वकीलपाड़ा, सतभिट्ठा, मुंशी टोला सहित अन्य गांवों के किसान अपने सामनों को लेकर व्यापार करने के लिए प्रतिदिन आते हैं। साथ ही इस इलाके में एक भी हाई स्कूल व कॉलेज नही होने के कारण इन जगहों के छात्र छात्राएं भी इन्हीं सड़कों से शहर पढ़ने के लिए आना जाना करते हैं।अब लोग सड़क की मरम्मती की मांग कर रहे हैं।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज से टेढ़ागाछ जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं। कालीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है। दोनीं प्रखंडों को सीधे तौर पर जोड़ने वाली यह सड़क बदहाली के दौर से गुजर रही है। बहादुरगंज से भाटाबाड़ी के रास्ते गुजरने वाली इस सड़क पर कई जगहों पर कालीकरण पूरी तरह उखड़ गई हैं। कंक्रीट के इधर- उधर बिखरने के कारण सड़क पर गड्ढों की भरमार हो गई है। खासकर बहादुरगंज से बैसा, जुरैल चौक से कुली तक सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर ऑटो ही आवाजाही का मुख्य साधन है। ऑटो चालकों व बाइक सवारों को भी ऐसे जर्जर सड़क पर आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।अब लोगों सड़क के नवनिर्माण की मांग कर रहे हैं।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दलबारी नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहीं ग्रामिणो का यह कहना है कि सड़क का यह हाल पिछले 2 सालों से है लेकिन सड़क का मरहमत न हो पाने के वजह से धीरे-धीरे सड़क और जर्जर हो रहा है वहाँ के ग्रामिणो ने यह भी बताया कि आधी सड़क कटी हुई है जिससे 1 बड़ी वाहन आने पर सड़क में जाम की भी समस्या आ जाती है जिससे वहाँ के ग्रामीण है काफी परेशान कर रहे है सड़क सही कराने की मांग।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दलबारी गांव में मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने जाकर वहां के ग्रामीण राज कुमार जी से मिलकर कोविड वैक्सीन पर जुड़ी अफवाहो पर उनसे उनकी राय जानी और साथ ही उन्होंने अपना वैक्सीन का पूरा डोज लगवाए है या नहीं लगवाए हैं यह भी जाना और वे लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति क्या कहना चाहते हैं इन बातों को भी जाना जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन का तीनो डोज लगवा लिये है और उन्होंने सारी अफवाहो को गलत बताया और सभी को वैक्सीन लगाने के लिए आग्रह किया।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत मोहम्मदनगर पंचायत से तपन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोहम्मदनगर पंचायत के अनवर अली को कोविड वैक्सीन न लगवाने के वजह से किशनगंज में कपड़े के शोरूम में काम नही मिला। अनवर अली ने बताया कि उन्होंने अभी तक अपना वैक्सीन नही लगवाया है जिससे उनके पास कोविड का सर्टिफिकेट नही है। जिस वजह से उन्हें काम नही मिला अनवर अली का कहना है उन्हें वैक्सीन लगवाने में डर लगता है जिससे वे अभी तक वैक्सीन नही लगवाया है मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने जाकर उन्हें समझाया कि यह सारी अफवाहे गलत है और वैक्सीन लगवाने के लिए भी आग्रह किया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अब वे जल्द ही अपना कोविड वैक्सीन लगवा लेंगे।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला से मोo शायक अफ़ज़ल मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्राम लायतोर के एक व्यक्ति से बातचीत की। बातचीत में व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका ले लिया है। उनके परिवार के सभी लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन ले लिया है इन्होंने केवल बूस्टर डोज़ नही लिया है जो जल्द ही ले लेंगें।
देश में डिजिटलाइजेशन के बढ़ते दौर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा फेक न्यूज भी खूब सर्कुलेट हो रही हैं. आजकल मोबाइल या ई-मेल पर तमाम ऐसे लिंक और खबरें आती हैं जिन्हें लेकर आपको अपडेट रहने की जरूरत होती है. लेकिन कई बार आप जानकारी के अभाव में गलत लिंक पर क्लिक कर देते हैं,जिस कारण कई बार लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के कोचाधामन प्रखंड के मज़कुरी पंचायत के लायतोर से सयफ अफजल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से साजन कुमार से बातचीत की। बातचीत में साजन कुमार ने बताया कि वो कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ ले चुके है दूसरा डोज़ नही ले पायें हैं क्योंकि वह बाहर रहते हैं. उन्होंने कहा की दूसरा डोज़ ले लेंगें साथ ही उनका कहना है कि सभी को कोरोना वैक्सीन लेना चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.