जिला पदाधिकारी, किशनगंज,, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बुडको, एलईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ शहरी विकास की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई, बैठक में शहरी विकास के संबधित सभी नगर निकाय की योजनाओ , सौंदर्यीकरण ,नागरिक सुविधा उपलब्धता पर गहन समीक्षा की गई।
बहादुरगजं प्रखंड अंतर्गत स्थित बहादुरगंज नगर पंचायत में सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजा़द ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है। वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से नगर पंचायत के बारे में भी सांसद से चर्चा किया है।
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला जी से मिलकर किशनगंज जिला के विभिन्न मुद्दे पे बात की।माननीय सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बंधित NGT के मामले,रमजान नदी के अतिक्रमण मुफ्त एवं, सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग के नाला और सर्विस रोड निर्माण, NGO के द्वारा स्कूलों में mdm से संबंधित शिकायत, विभिन्न प्रखंडो में अवस्थिति समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों में बरती जारी अनिमीयताओ, ग्रमीण क्षेत्रों मे सड़क एवं पुल निर्माण,नगर परिषद की सड़कों के निर्माण में देरी एवं अधीक्षण अभियंता की पदस्थापन,नगर परिषद की साफ सफाई आदि मुद्दे पे बात चीत हुईं।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा नप के 18 वार्डों में नए नाला एंव सड़कों के निर्माण, नए स्ट्रीट लाइट खरीददारी, जहान अली मस्तान बस पड़ाव के जीर्णोद्धार, प्रधान लिपिक के सेवा अवधि में दो साल की बढ़ोत्तरी सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति जताई गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, पार्षद बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, असरारूल हक, संजय भारती, राजू कुमार, आफताब आलम, बिरेंद्र ठाकुर, अबू सालिम, शहबाज अनवर, प्रिंस आजम, आजाद आलम, साजिद आलम, संजय बसाक, मो नईम, ऐहरूम आलम, जेई द्वय मो वसी व मो शादान, प्रधान लिपिक फुलकुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
किशनगंज ,ठाकुरगंज ,कचड़ा डब्बो की नियमित सफाई नहीं होने से कचड़ा बाहर फेंका जा रहा है।
नगर पंचायत ठाकुरगंज में डेंगू से बचाव के लिए नगर प्रशासन द्वारा हुआ फागिंग का काम हुआ शुरू जिले में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे है इसको देखते हुए नगर प्रशासन देखते हुए ठाकुरगंज के विभिन्न चौक चौराहों में फांगिग का काम शुरू कर दिया है
किशनगंज जिले में मौसम में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। क्योंकि यहां हर वार्ड में खाली पड़े प्लाटों व ढक्कन बंद नाले में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से कचरे की साफ-सफाई कराकर दवा छिड़काव कराने की मांग की है।
किशनगंज:के ठाकुरगंज में डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए नगर प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर फॉगिंग की गई है।
किशनगंज नगर परिषद ने एलईडी लाईट से वंचित शहर के वार्डों में सर्वे शुरु कर दिया है। दरअसल पहले सरकार की ओर से ईईसीएल कंपनी को राज्य के सभी नगर निकायों में एलईडी लाईट लगाने का जिम्मा दिया गया था।लेकिन कंपनी मानक पर खड़ी नहीं उतर सकी। जिससे काफी किरकिरी भी हुई। कंपनी के द्वारा जहां-जहां लाइट लगाया गया लगने के कुछ दिन बाद ही खराब होता चला गया। जिससे कंपनी के कार्यशैली पर सवाल भी उठने लगे। आखिरकार विभाग ने अपना निर्णय बदल कर फिर से नगर निकाय को लाईट लगाने का जिम्मा दे दिया।
बिहार राज्य के किशनगंज शहर में में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छर के डंक से लोग परेशान रहते हैं। शहर के हरेक मुहल्लों में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है। कोई क्वायल या लिक्विड काम नहीं कर रहा है। लोगों में नगर परिषद के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने एक बार फॉगिंग मशीन से छिड़काव करवाने की मांग की है। ताकि मच्छरों के डंक से राहत मिल सके।