किशनगंज शहर की लाइफ लाइन कही जानेवाली रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रशासनिक प्रयास आज तक रंग नहीं ला सका है। भू माफिया की मजबूत लॉबी ने रमजान नदी की जमीन को आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं होने दिया। नतीजा दिनों दिन नदी की जमीन बिकती जा रही है। आज स्थिति है कि नदी की पेटी में आलीशान भवन, अट्टालिकाएं व दुकान खड़ी हो गयी। यूं कह लें तो नदी की पेटी में मुहल्ला सा बस चुका है।
किशनगंज टेढागाछ झाला चौक में जाम की स्थिति से ग्रामीण काफी परेशान अतिक्रमण मुक्त करने की
किशनगंज जिला के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के झाला चौक में भीषण जाम
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के पोठिया चौक जहां प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
सरकार जहां एक ओर अवैध तरीके से की गई अतिक्रमण को हटाने में जुटी है,वहीं दूसरी ओर छत्तरगाछ बाजार में अतिक्रमण पुन शुरू कर दिया गया है। किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित छतरगाछ बाजार पुन अतिक्रमण हो रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन का कड़ा कदम नहीं होने की वजह से नये सिरे से सड़क से सटाकर सब्जी दुकान,स्थायी रूप से सीमेंट का शेड निर्माण व अन्य तरीके से सड़क किनारे अतिक्रमण किया जा रहा है।
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की धवैली पंचायत के झाला चौक में भीषण जाम अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
किशनगंज जिले के रूईधासा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान जी हां आपको बता दें कि सरकारी जमीन पर दुकान व घर बनाने पर वहीं प्रशासन ने दुकानों को हटवाया आपको बता दें कि नगर परिषद व प्रशासन के द्वारा सरकारी जमीन पर बने घर को वही जेसीबी गाड़ी से हटवा दिया....
अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों ने मांग की है
किशनगंज शहर के मुख्य मार्ग चूड़ीपट्टी, सौदागरपट्टी, फल चौक, गांधी चौक आदि जगहों पर जाम लगते हैं। इसका कारण सड़क पर अतिक्रमण व दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकानें लगायी जाती है। कई बार प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया है। मगर दोबारा से अतिक्रमणकारी वहां पर आ जाते हैं। राहगीरों ने कहा कि यहां पर लगातार अभियान चलाया जाये, जिससे ट्रैफिक सुगम हो सके।
अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों ने मांग की झाला चौक में
