*ठाकुरगंज: किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नंबर एक में स्थित ड्रेगनफ्रुट गाडन भ्रमण करने पहुंचे डीडीसी सह प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता*

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हर आँगन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

*ठाकुरगंज प्रखंड के पाठामरी थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई के समीप हुआ पिकअप और ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत ओवरलोड के कारण हुआ सड़क में हादसा पिकअप और ट्रैक्टर हुआ क्षतिग्रस्त*

ठाकुरगंज जिले में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिक्षिका ने बताया कि मासिक धर्म यानि माहवारी के बारे में आज भी अधिकतर महिलाएं खुलकर बात करने में संकोच करती हैं। मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में आज भी महिलाओं में सही जानकारी और जागरुकता की कमी है। उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान सफाई न रखने से महिलाओं को कई समस्याएं हो सकती हैं तथा वे गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकती हैं। इस बार बिहार सरकार की तरफ से सैनिटरी वेडिंग मशीन को विद्यालय में लगाया गया है । यह मशीन बिल्कुल एटीएम मशीन जैसी होती है। जिसमें 1 से 5 तक के सिक्के डाल कर सैनिटरी नेपकिन को विद्यालय में प्राप्त किया जा सकता है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 बाघमारा में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई हैं नगर की किसी भी नल में नहीं आ रहा है पानी।नगर के लोगों का मांग है की नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

ठाकुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।नगर पंचायत ठाकुरगंज के अंतर्गत सभी 12 वार्ड में दो-दो विभिन्न विकास कार्य योजना के लिए कुल 24 योजनाओं पर सहमति बनी।

ठाकुरगंज प्रखंड के शेष आठ पंचायतों में भी बिहार- स्वाबलंबी बिहार अन्तर्गत सात निश्चय-2 में लक्षित स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रथम फेज में प्रखंड के चार पंचायत - सखुआडाली, पटेश्वरी, दल्लेगांव एवं भातगांव तथा द्वितीय फेज में नौ पंचायत - जीरनगछ, दुधौंटी, छैतल, बंदरझूला, डुमरिया चुरली, मालीनगांव, कनकपुर एवं पथरिया में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं या प्रक्रियाधीन है।

बिहार राज्य के किशनगंज शहर के रुईधासा वार्ड संख्या 23 के कुछ भाग में सबसे ज्यादा जलजमाव बरसात के दिनों में होती है। जलजमाव की समस्या के निदान के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने आवश्यकता है। जो पुराने क्षतिग्रस्त ड्रेनेज है उसे आधुनिक तरीके से बनाने की आवश्यकता है। अक्सर लेवलिंग में कमी के कारण भी जल निकासी अच्छे से नहीं हो पाता है।

ठाकुरगंज में फेसिलिटेटर व टीचर के लिए नियोजनालय, श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में फ्रीडम एम्पलॉयबिलिटी एकेडमी द्वारा 22 मई को जॉब कैम्प प्रखंड कार्यालय में लगेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम ग्रेजुएशन हो और आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष, अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ 10:30 बजे सुबह से ठाकुरगंज, प्रखंड में चयन में भाग ले सकते हैं।

ठाकुरगंज दौरे क्रम में डीएफओ नरेश प्रसाद ने ठाकुरगंज भातडाला पोखर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वन अधिकारी ने कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भातडाला पोखर में राशि उपलब्ध होने के बाद एक कैफेटेरिया,मिट्टी भराई,गार्ड रूम संग अन्य कार्य कराये जाएंगे।पोखर में पानी लगातार भराई का निर्देश दिया। उसके साथ पोखर के समीप निर्माणाधीन शौचालय का भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।