बिहार राज्य के किशनगंज जिले से संवाददाता मनीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से किशनगंज जिले के अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 के निवासी गोपाल कुमार से कोरोना से बचाव के संदर्भ में साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हमें अपने हाथों को समय समय पर धोते रहना चाहिए एवं मास्क का नियमित प्रयोग करना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगाना चाहिए।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत - नेपाल सीमा बॉर्डर पर सिघिमारी SSB के जवान व नेपाल के APF के जवानों के साथ मिलकर चलाया संयुक्त गस्ती यह गस्ती आने वाले छट पूजा देखते हुए किया गया ताकि लोगो को लगे कि सब सामान रूप चल रहा है और लोगों छट के त्योहार को अच्छे से मना सके

बिहार राज्य के किशनगंज जिले अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के इकरा पंचायत के वार्ड दो से मनीष कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रुखसाना से कोरोना से बचाव के संदर्भ में एक खास बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना होने से कैसे बचा जा सकता है और उन्होंने सभी को वैक्सीन लेने के लिए जरूरी संदेश भी दिया

दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मांगुरा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत मांगुरा पंचायत के मुखिया मेराज रजा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टप्पू में सभी सार्वजनिक स्थलों पर जाकर स्वच्छता अभियान को चलाया इस अभियान में जनप्रतिनिधि एवं मुखिया एवं ग्रामीण भी हुए शामिल

बिहार राज्य के किशनगंज जिले अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के ग्राम पंचायत वार्ड 2 के निवासी पंकज ने बताया कि वे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं और कोरोना महामारी में समय - समय पर हाथ धोना बहुत जरुरी है। ताकि गंदगी और बैक्टीरिया से हम दूर रहें। कोई कीटाणु हमारे शरीर के अंदर न जा सके एवं हम सुरक्षित रहें

दिघलबैंक प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने तुलसिया पंचायत का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया। पंचायत निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने पीडीएस दुकान, पैक्स गोदाम, मनरेगा, जल-नल, गली नली, विद्यालय सहित पंचायत में चल रहे अन्य लाभकारी योजनाओं, आवास निर्माण आदि कार्य का निरीक्षण करते हुए उसकी समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भातटोली का जायजा लिया जहां बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं शौचालय की सफाई, शिक्षकों की संख्या आदि का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के आठगछिया पंचायत के वार्ड 11 के निवासी सुरेश जी ने बताया कि वह तीनों वैक्सीन ले चुके हैं और उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगाना चाहिए दूसरों की बातों में आकर कुछ करना नहीं चाहिए और सभी को वैक्सीन लगाने की सलाह दी

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत लोहागढ़ा पंचायत के वार्ड 3 के निवासी सोनू ने बताया कि हमें करोना से बचाव के लिए हाथ बार-बार धोना चाहिए।साबुन से रगड़-रगड़ कर हाथ धोना चाहिए,ताकि कीटाणु मर जाए।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के कोढ़ोवाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम सूचना पर नया बनारसी टोला के एक घर से साढ़े चार लीटर देसी शराब बरामद कर जब्त किया है। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नया बनारसी टोला निवासी मती मुर्मू पति लखन सोरेन के घर चोरी छुपे देशी शराब बेचने का काम चल रहा है। इसी सूचना पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो गांव में प्रवेश करते ही पुलिस गाड़ी को देख आरोपी घर छोड़ फरार हो गया। इस दौरान विधिवत छापेमारी की गई तो मति मुर्मू के घर से एक गैलेन में 4.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सोहन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक - तेज नारायण सिंह ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चें प्रतिभागी हैं। आप अपने बच्चें को नियमित रूप से हर दिन साफ-सुथरे स्कूल के पोशाक 1 पहनाकर स्कूल समय पर भेजें। बच्चें के स्कूल भेजने से पूर्व घर पर सभी अभिभावक यह ध्यान जरूर रखे कि 1 बच्चों के स्कूल बैग में किताब और 1 कॉपी, पेंसिल आदि हो।