कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के खरसानटोली जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बिशनपुर पंचायत के भागबैसा में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के किसी भी नल में नही आ रहा है पानी। पंचायत के लोगों की माँग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर मुख्य सड़क से आफाक के घर तक सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।

कठामठा: बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ का एक शिष्टमंडल अपनी मांगों लेकर एक ज्ञापन माननीय विधायक सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब को सोंपे। विधायक जी आश्वस्त किए कि आप लोगों की मांगों को सदन पटल में उठाने का काम करेंगे‌।

कोचाधामन प्रखंड के बीरपुर पंचायत अंतर्गत बीरपुर वार्ड नo 10 मैं पिछले 3 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत भेरभेरिया गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत गरगांव के ग्रामीणों ने सड़क संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द सड़क बनवाने का दिया आश्वासन

किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा जिला निबंधन, जिला शिक्षा और नगर परिषद, किशनगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण पूर्वाह्न में किया गया, डीएम के द्वारा निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यालय कर्मियो की उपस्थिति, साफ सफाई, कार्यालय कार्य संस्कृति और आम नागरिकों की सुविधा/ व्यवस्था को देखा गया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पुरंदाह पंचायत के आलमनगर में नाला की बहुत ही खराब स्थिति है जिससे ग्रामीण को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वातावरण में भी बहुत ही प्रभाव पड़ता है इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि नाला का जल्द से जल्द मरम्मती किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नo 01 मस्जिदगर में पिछले 4 दिन से नल जल बन था ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी और आज से नल जल द्वारा पेयजल शुरू किया गया सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।