*किशनगंज* जिले में लघु सिंचाई विभाग के 80 से ज्यादा स्टेट ट्यूबवेल बन्द पड़े हैं, इनमें से 90 फीसदी पम्प कभी चालू ही नहीं हुए है, स्थानीय किसानों का दावा है कि कृषि विभाग सिर्फ सिंचाई की व्यवस्था कर दे तो फसल उत्पादन डबल हो जाएगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
बिहार का किशनगंज जिला जहाँ बड़े पैमाने पर चाय व अनानास की खेती की जाती है, यह जिला दों देशों के सीमा भारत- नेपाल व भारत - बांग्लादेश से बिलकुल करीब है, जबकि एक ओर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सीमा भी छुति है, पूर्वांचल का यह प्रारम्भ द्वार भी माना जाता है, यहाँ से दार्जिलिंग व सिक्किम की पहाड़ों के साथ साथ हिमालय की छोटी का भी दर्शन किया जा सकता है, इन्ही वजहों से यह इलाका ओर भी महोत्वपूर्ण हो जाता है, तो फिर सुंदरता में कैसे पीछे रहता, इन्ही सब कों देखते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने पहले अतिक्रमण को हटाकर फुटपाथ दुकानदारों को उनका हक दिलाते हुए पक्का की दुकान मुहैया कराये, फिर मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से शहर को एक नया रूप दिए, जिसकी चर्चा अब मीडिया से लेकर आम जन भी करने लगे, इसी कड़ी में नगर अध्यक्ष श्री कृष्ण सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल से हमारी टीम बात करने पहुंची,
*किशनगंज:* जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाडी में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई,जिसमे संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में आगामी रबी सीजन को देखते हुए गेहूं की बुवाई, धान अधिप्राप्ति की तैयारी की स्थिति, खाद की उपलब्धता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री , कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति ,नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना,पशुपालन एवं डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी, इसमें सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भाग ले ताकि सभी स्थितियों पर नजर रखी जा सके।
नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं।
किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में जाम ने किया सबको हैरान, धनतोला के हाथीडूबा डायवर्सन के पास महाजाम से राहगीर परेशान, घंटों से रास्ते में फंसे हैं ग्रामीण, ग्रामीण पुलिस मौके से गायब।
किशनगंज जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम में दोपहर में तेज धूप एवं गर्मी और रात से लेकर सुबह तक ठंड का एहसास होता है। इस मौसम में शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित होने के कारण भी वे अधिक तेजी से बीमार भी पड़ते और अक्सर सर्दी जुकाम तथा बुखार से पीड़ित हो जाते हैं। बीमारी से बचाव के लिए छह माह तक के बच्चों को स्तनपान उससे अधिक उम्र के बच्चों को स्तनपान के साथ खानपान और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
खबरें फटाफट-25 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.रुहिया जाने वाली सड़क ध्वस्त कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बरीजान पंचायत के रुहिया जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए। 2.नाला निर्माण कार्य की मांग कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कोचाधामन पंचायत के वार्ड संख्या 03 में नाला का बहुत ही जरूरत है जिससे ग्रामीण को पानी खीचकर आना जाना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जल्द नाला निर्माण का किया माँग। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति श्री जीतन राम मांझी अपनी एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बिहार विधानसभा की अनुसूचित जाति जनजाति समिति के समीक्षात्मक बैठक हेतु आज शाम को किशनगंज पहुंचे कल 10:30 बजे दिन को जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक , इस संदर्भ में आज किशनगंज सर्किट हाउस में पूर्व विधायक श्री गोपाल कुमार अग्रवाल से जिले में अनुसूचित जाति जनजाति समाज के कल्याण हेतु किए जा रहे हैं कार्यों पर जानकारी प्राप्त करते हुए।
*किशनगंज:* डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा - निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन ,वाहनों पर स्पीड गवर्नर ,ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध पार्किंग करने पर टोटो, टेंपू इत्यादि के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित यातायात व्यवस्था और दुर्घटना को कम करने पर गहन समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में पूर्व में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बताया गया कि हिट और रन केस में मृतक को 2 लाख देने का प्रावधान है। इसके लिए थाना में दर्ज प्राथमिकी की प्रति एवं पोस्टमाटम रिपोर्ट के साथ जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन जमा कर दावा किया जा सकता है। हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में कुल 22 आवेदन प्राप्त थे अबतक कुल 10 मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्राप्त हो गया है। वीर कुँवर सिंह बस स्टैंड की सफाई हेतु नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया ताकि ठीक ढंग से सफाई हो सके एवं कूड़ा वाले स्थान को सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निदेश दिया गया। जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बेहतर यातायात परिचालन हेतु दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन का मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत चेकिंग कर शमन की राशि वसूली का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों के विरुद्ध यथा हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, चालक अनुज्ञप्ति, अव्यस्क युवाओं द्वारा तेज गति के वाहन चलाना आदि की जांच करने एवं शमन की वसूली करने हेतु निदेशित किया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश को दिया गया।
*सूचना जनहित में , व्हाट्सएप पर पैसे मांगने वालों से रहे सावधान !* ------ *आज किशनगंज में दर्जनों लोगों का व्हाट्सएप क्लोन बना कर साइबर ठगों ने मैसेज कर लोगों को चूना लगाने की कोशिश की है ।*