नमस्कार आप देख रहे हैं सीमांचल मोबाइल वाणी, सीमांचल मोबाइल वानी में आपका स्वागत है, आइए हम आपको रूबरू कराते हैं कटिहार के कोढ़ा की खबरों से, समुदायिक संवाददाता ए डी खुशबू की रिपोर्ट कोढ़ा प्रखंड के कोढ़ा महादलित टोला में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के तत्वाधान में नागरिक सशक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान को लेकर महादलित टोले में लोगों को कानूनी जानकारी सलाह एवं विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार रूप से बताया गया। 12 नवंबर को कटिहार में आयोजित होने वाली लोक अदालत में आम जनों को कानूनी लाभ दिलाने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए लोक अदालत के बारे में एवं विधिक प्राधिकार के बारे में विस्तार से लोगों को जागरूक करने किया गया। मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने लोगों को बताया कि 12 नवंबर को कटिहार में लोक अदालत मेगा शिविर के का आयोजन होने जा रहा है। लोक अदालत मेगा शिविर के द्वारा जनता की समस्या को हल किया जाएगा।
नमस्कार आप देख रहे हैं सीमांचल मोबाइल वाणी, सीमांचल मोबाइल वानी में आपका स्वागत है, आइए हम आपको रूबरू कराते हैं कटिहार के कोढ़ा की खबरों से, कोढ़ा थाना क्षेत्र के दादपुर में विद्युत तार के चपेट मे आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुआ मौत कोढ़ा थाना क्षेत्र के दादपुर में पशु चराकर लौट रहे पशुपालक का यारह हजार विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गया। मृतक दादपुर ग्राम वार्ड संख्या सात के 45 वर्षीय मो० सज्जाद के रूप में पहचान हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कोढ़ा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते हैं कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया।