बिहार राज्य के किशनगंज जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत किशनगंज पहुंचे  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खगड़ा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जम कर साधा निशाना । इससे पूर्व वे बंगाल के इस्लामपुर से एनएच 27 से सीधे किशनगंज के फरिंगोला पहुंचे।जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नफरत और हिंसा की राजनीति करती है । देश को बांटने की बात करती है। वही हम मोहब्बत इज्जत भाईचारे की बात करते है। राहुल गांधी ने देश के वरीय आईएएस अधिकारियों पर लगाए जात पात के आधार पर निर्णय लेने के आरोप। राहुल ने कहा दिल्ली में बैठे 90 आईएएस अफ़सर जो देश के लिए नीतियों और बजट का निर्धारण करते है। वो पिछड़ी जातियों के लिए भेदभाव करते हुए उन्हें 100 रुपये में सिर्फ़ 5 प्रतिशत हिस्सा देते है। उन्होंने कहा कि जब हमने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा खत्म की तो लोगों ने  पूछा कि आपकी यात्रा तो उन जगहों पर गई नही जहां देश का राजनीति सेन्टर है सोशल जस्टिस का सेन्टर है तब मैंने सोचा एक नई यात्रा की शुरूवात करना चाहिए । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आजतक मणिपुर नही गए हैं।जहां लोगों की हिंसा में जाने जा रही है।उन्होंने देश मे जाती जनगणना कराने की मांग की। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस विजिन से इंडिया का नींव रखे थे। उसी के सामने ही आत्मसर्पण कर बैठे। आने वाले समय मे जनता उन्हें जवाब देगी ।