किशनगंज डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने टेढ़ागाछ दौरे के दौरान बेणुगढ़ का दौरा किया, बेणुगढ़ में मौजूद अवेशष और ऐतिहासिक तालाब का जायजा लिया, इस दौरान डाकपोखर पंचायत में निर्मित अमृत सरोवर और वृक्षारोपण योजना का भी लिया जायजा, डीडीसी ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और कनीय अभियंता को जीर्णोद्धार और सौदर्यीकरण कराने के दिए निर्देश, डीडीसी के दौरे के दौरान प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी साथ रहे, वहीं बेणुगढ़ के पीछे मौजूद फटेहाल हॉस्पिटल का दौरा नहीं करने पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं।