किशनगंज हवाई अड्डा की सूरत बदलने वाली है। इस बाबत डीएम तुषार सिंगला ने खगड़ा पहुंच कर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया है। इस मौके पर उन्होंने हेलीपैड, रनवे, सेफ हाउस और बाउंड्री वॉल की मरम्मती के लिए भवन निर्माण प्रमंडल और पथ निर्माण के अभियंता से जानकारी ली। हवाई अड्डा के रनवे पर कार्पेट कर मरम्मती के लिए निविदा प्रकाशित की गई है,जो 09 अक्टूबर को खुलेगा। इसके अलावा संवेदक को विभागीय स्तर से कार्य आवंटन कर एक माह में रनवे मरम्मती कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। हवाई अड्डा के सेफ हाउस की मरम्मती भवन प्रमंडल के स्तर से किया जाएगा। हवाई अड्डा निरीक्षण के दौरान डीएम ने रनवे की मरम्मती शीघ्र पूर्ण कर हवाई अड्डा को चालू हालत में करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी को दिया।निरीक्षण के समय जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।