टेढागाछ ब्लॉक में ए- समवाय माफीटोला द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में गनौर पासवान (बीडीओ) कुंदन कुमार निखिल (एम. ओ.) अजय चौधरी (सी. ओ.)विजय कुमार (पोस्ट मास्टर किशनगंज) सहित कई ग्रामीण रहे उपस्थित ।