गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि की वजह से स्थानीय लोगों को फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है, वहीं घाट के दुकानदारों के दुकान में पानी घुसने की वजह से वे अपनी अपनी दुकानें हटाने में लगे हैं वहीं स्थानीय दुकानदार प्रदीप पंडित ने बताया की जलस्तर में वृद्धि होने से हमारी दुकानों में पानी घुस गया है जिससे हमारे सामने रोजगार की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है ,वही बड़ी जहाज का परिचालन भी बंद हो गया है।वहीं मनिहारी के एसडीएम कुमार सिद्धार्थ,डीएसपी मनोज कुमार, सीओ राजेश रंजन एवं बीडीओ रणधीर कुमार घाट का निरीक्षण करने गंगा घाट पहुंचे।वहीं मनिहारी महर्षि मेहीं कुटी के पास बना तटबंध एक जगह रेनकट हो जाने से यह कमजोर हो गई है अगर समय रहते इस तटबंध की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो जलस्तर में वृद्धि के बाद यह तटबंध बाढ़ के पानी के दबाव को सहने में अक्षम प्रतीत होती है जो मनिहारी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी खतरनाक सिद्ध हो सकती है।