पोठिया प्रखंड में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड का दौरा कर नदी कटाव प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। जहां वे पुल के ऊपर से पानी की तेज धार व बाधित आवगमन का जायजा लिया।इस निर्देशित करते हुए कहा कि कल्वर्ट के नीचे बनाये गए डायवर्सन को शीघ्र हटा कर पानी की निकासी करें।