ठाकुरगंज दौरे क्रम में डीएफओ नरेश प्रसाद ने ठाकुरगंज भातडाला पोखर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वन अधिकारी ने कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भातडाला पोखर में राशि उपलब्ध होने के बाद एक कैफेटेरिया,मिट्टी भराई,गार्ड रूम संग अन्य कार्य कराये जाएंगे।पोखर में पानी लगातार भराई का निर्देश दिया। उसके साथ पोखर के समीप निर्माणाधीन शौचालय का भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।