बहादुरगंज प्रखंड के झांसी रानी चौक से कॉलेज चौक जानेवाली बहादुरगंज प्रमुख हाट व बाजार को जोड़नेवाली उक्त पथ हमेशा जाम की समस्या लगी रहती है इसी को देखते हुए लोगों की मांग है कि एन एच 327 में जोर कर सड़क जाम से मुक्त करने की मांग।