प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ एवं संवेदनशील बनाने के निमित क्षेत्र भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण एवं उसकी समीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को तीन पंचायतों का अधिकारियों ने दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी मनन राम ने जागीर पदमपुर पंचायत,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने तुलसिया और जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने धनतोला पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इस क्रम में डीडीसी मनन राम ने जागीर पदमपुर पंचायत में आंगनबाड़ी,जनवितरण की दुकान, पैक्स गोदाम, मनरेगा, जल- नल,गली- नली,विद्यालय सहित पंचायत में चल रहें अन्य सरकारी योजनाओं का जांच करते हुए उसकी रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में आवास निर्माण कार्य का समीक्षा करते हुए लाभार्थियों से समय सीमा पर आवास कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया।