बिहार राज्य के किशनगंज जिले से संवाददाता मनीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं किनेहरू युवा केंद्र किशनगंज द्वारा सोमवार को दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में एकता दौर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के हाड़ीभिट्ठा में स्वयंसेवक मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में महिलाओं एवं बच्चों ने निर्माणधीन इंडो नेपाल सड़क पर करीब 2 किलोमीटर तक दौर लगाया। कार्यक्रम का अगुवाई कर रहें लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा 1 से 31 अक्टूबर 2022 तक संपूर्ण जिले में स्वच्छ भारत 2:00 के द्वारा लगभग 19000 सिंगल यूज प्लास्टिक का कलेक्शन कर उसे डिस्पोजल किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में युवा क्लब के महिला मंडल के सभी सक्रिय सदस्यों एवं सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने तन मन से स्वच्छ भारत 2 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर हारी भीटा मर नेहरू युवा केन्द्र के बैनरतले दौर आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।