दिघलबैंक प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार ने तुलसिया पंचायत का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया। पंचायत निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी ने पीडीएस दुकान, पैक्स गोदाम, मनरेगा, जल-नल, गली नली, विद्यालय सहित पंचायत में चल रहे अन्य लाभकारी योजनाओं, आवास निर्माण आदि कार्य का निरीक्षण करते हुए उसकी समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भातटोली का जायजा लिया जहां बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं शौचालय की सफाई, शिक्षकों की संख्या आदि का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।