किशनगंज जिले के जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दिघलबैंक प्रखंड के चार अलग-अलग पंचायतों का नामित पदाधिकारियों ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल दंडाधिकारी साकेत सुमन ने ईकड़ा पंचायत, श्रम अधीक्षक वीरेंद्र कुमार महतो ने सिंघीमारी पंचायत, दिघलबैंक वीडीओ किशोर कुणाल ने मंगुरा पंचायत और दिघलबैंक सीओ मो. अबु नसर ने धनगढ़ा पंचायत का दौरा कर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। चारों पंचायतों में पदाधिकारियों ने सात निश्चय, आंगनवाड़ी, विद्यालय, जनवितरण की दुकान, पैक्स गोदाम, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का जांच करते हुए उसकी समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार किया।