किशनगंज लोकसभा के अंतर्गत बायसी दिघलबैंक राजमार्ग 99 पर रौटा हाट में किसान भवन के सामने के पास बने गड्ढे में पानी भरा रहने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश का महीना हो या गर्मी के दिन हमेशा उक्त सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा रहता है। इस कारण दोपहिया वाहन चालकों को फजीहत झेलनी पड़ती है। सड़क के बीच बने गड्ढे का अंदाजा नहीं होने के कारण हर रोज दो-चार बाइक सवार पानी में गिरकर चोटिल होते रहते हैं। लोगों की मांग है कि यहां मरम्मती कार्य किया जाए।