ग्राम पंचायत दिघलबैंक वार्ड नम्बर- 03 दिघलबैंक बजार के निकट छठ घाट निर्माण हेतु स्थल निरक्षण किया गया, दो-तीन दिनों के अंदर माननीय मुखिया पुनम देवी एवं वार्ड सदस्या मीना देवी द्वारा शिलान्यास कर छठ घाट निर्माण के कार्य को गति दें दिया जायेगा, स्थल निरक्षण में मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कैलाश साह उपस्थित थे।