दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया सहित विभिन्न विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली में पोस्टर बैनर के साथ साक्षर भारत-विकसित भारत, सब पढ़ें-सब बढ़ें। साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से हमें बचाती है।आदि नारों के साथ गांव का भ्रमण कर जागरूकता का संदेश दिया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे।