साथियों , ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की जिम्मेदारी प्रधान और पंचों की होती है। इसके लिए हर पांच साल में ग्राम प्रधान का चुनाव होता है. क्योकि अगर पंचायत स्तर पर काम होगा तो देश आगे बढ़ेगा। दोस्तों, आप हमें बताएं कि क्या आपकी पंचायत में मुखिया या प्रधान द्वारा कौन कौन से कार्य किये जाते है ? या आपके गांव में प्रधान की तरफ से कौन—कौन से काम किए जा रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी क्या होती है?साथही आप अपने किन कामों के लिए ग्राम प्रधान पर निर्भर हैं ? औरक्या ग्राम प्रधान की ओर से आपको सूचित किया गया है कि वे गांव के किन कामों के लिए उत्तरदायी हैं?

Transcript Unavailable.

साथियों , मुखिया या प्रधान का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारियों वाला है। यदि ग्राम पंचायत किसी गाँव के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी है, तो मुखिया या प्रधान उस रीढ़ की हड्डी को अपने अच्छे कामों से मज़बूती देता है। तो दोस्तों, आप हमें बताएं कि क्या आपकी पंचायत में महिलाओ की भागीदारी पंचायत चुनाव में है ? साथ ही आपके हिसाब से पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी क्यों होनी चाहिए? और क्या पंचायत चुनाव में महिलाओ की भागीदारी होने से समाज में कुछ फ़र्क़ पड़ेगा? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।

उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल यादव बोल रहें हैं की हमारा देश महिला प्रधान नहीं बल्कि पुरुष प्रधान है। बता रहें हैं की इनके यहाँ लगभग 95% महिला वोट डालने जाती हैं और 5% महिला नहीं जाती है। क्यूंकि वो मजदुर हैं और उनका मन्ना है की यदि हम वोट डालने जाते हैं तो हमारा एक दिन का मजदूरी नहीं मिल पायेगा जिससे की एक दिन का खाना छूट जायेगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से अनमोल बता रहें हैं की मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का आगाज शुरू हो गया है। आज चुनाव का पहला चरण है जिसमे पुरुष से बढ़कर महिलाओ ने भाग लिया है। जहाँ पुरुष की संख्या 47% है वही महिलाओ का 51% है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत सुखद बात है

दोस्तों, पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी कितनी जरूरी है. युवा चाहे मतदाता बनकर आए या फिर प्रत्याशी ... अगर वो पंचायत चुनाव को गंभीरता से ले, तो गाांव में भी तेजी से विकास हो सकता है. तो आप हमें बताए कि क्या आप पंचायत में होने वाले कामों के बारे में जानते हैं ? अपनी पंचायत में होने वाली समस्या के बारे में चर्चा करते हैं या फिर कभी उसके समाधान के बारे में सोचते हैं? गाांव के युवाओं को अपनी पंचायत से क्या अपेक्षाए हैं और कौन सी अपेक्षाए पूरी हुई हैं? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएँ अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन

तो साथियों, अब तक आप जान गए होंगे कि गाँव के विकास के लिए पंचायतों में समितियों के साथ साथ खुद जागरूक रहना भी बहुत ही आवश्यक है । और हम अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाकर स्थानीय स्वशासन की जड़ें भी मज़बूत कर सकते है । तो आप हमें बताएं कि क्या आपके गाँव में स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति ठीक है साथ ही क्या आपके यहाँ स्वास्थ्य केंद्र सही ढंग से चल रहे है ? क्या आप अपने गांव की समितियों के बारे में जानते है और इन समितियों की बैठक में क्या आप शामिल होते है ? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।

Transcript Unavailable.