उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हमीरपुर के हुजूरपुर प्रखंड से सीमा सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि नीमो वाणी कार्यक्रम सुनकर जानकारी हुई है.उन्हें कोरोना टीका तथा गर्भवती महिला के बारे में भी जानकारी हुई है।इनको निमोनिया के बचाव तथा रोकथाम के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया था।वह सभी को निमोवाणी का नंबर अपने क्षेत्र में दी है जिसे सुनकर लोगों को जानकारी हुई

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच के हुजूरपुर प्रखंड से सीमा सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि नीमो वाणी कार्यक्रम सुनकर जानकारी हुई है तथा इनको प्रशिक्षण भी दिया गया था। वह कहती है कि उन्हें गर्भवती महिला तथा कोरोना टीका के बारे में भी जानकारी हुई है। वह कहती है कि इनके क्षेत्र में भी सभी को अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच से शांति मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि नीमो वाणी कार्यक्रम सुनकर जानकारी हुई है वह दस महीने से कार्यक्रम सुन रही है। वह कहती है कि अब बच्चों का निमोनिया पहचानने में आसानी हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला के शंकरपुर के ग्राम पंचायत गायानपुर से ललित कुमारी आशा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उन्हें पहले से निमोनिया के बारे में बहुत कम जानकारी थी परन्तु जब से उन्हें नीमो वाणी का नंबर मिला तब से उन्हें निमोनिया जुड़ी बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हुई। अपने क्षेत्र में जहाँ कार्य कर रही हैं वहाँ उन्होंने बैठक कर नीमो वाणी का नंबर दिया और लोगो को निमोनिया जुड़ी बहुत सारी जानकारियों से जागरूक किया।

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला के शंकरपुर से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि आशा बहन के घर मीटिंग हुई थी उस मिटिन में उन्हें नीमो वाणी का नंबर मिला जिससे उन्हें निमोनिया की जानकारी मिली।

मोबाइल वाणी के माध्यम से रिम्पल बनो जो कि हॉउस वाइफ के साथ सह एक निजी शिक्षक हैं बताती हैं कीं वह लगभग पांच महीने से नीमो वाणी सुन रही हैं और उन्हें नीमो वाणी के लक्षण ,बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी मिली। निमोनिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जरुरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह मीटिंग में गयी तो उन्हें नीमो वाणी के बारे में जानकारी मिली

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि मीटिंग में जाने से उन्हें अनेक जानकारियां मिली।

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उनके बच्चें को कोई किस्म की दिक्कत होती है तो वह आशा के पास जाती हैं अस्पताल ले कर जाती हैं दिखाती हैं ,तो वह बताया जाता है कि अपने हाथों को साफ़ से धो कर बच्चे को खाना खिलाएं और खाना बनाते समय बच्चे को धुएं से बचाये क्यों की इससे से बच्चे को निमोनिया होने का खतरा बना रहता है

Transcript Unavailable.

Comments


उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हमीरपुर के हुजूरपुर प्रखंड के बहरई से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहते है कि जब से उन्हें निमोनिया के बारे में पता चला है नीमो वाणी से तब से वह इस जानकारी को दूसरों तक पहुंचते है जब समुदाय में जाते है। वह बताते है कि 0 से 5 साल के बच्चों में निमोनिया के लक्षण दिखने पर क्या करना चाहिए निमोनिया से बच्चों को कैसे बचाया जाये इसे कैसे रोका जाये स्वच्छ जल का क्या महत्व है धुआँ से कैसे वातावरण को बचाया जा सके जब बच्चे का जन्म होता है इन सब बातों को बताते हैं
Download | Get Embed Code

July 22, 2021, 1:18 p.m. | Tags: sanitation   pneumo-UGC   disease   water   health   pneumo   children