उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच से शांति मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि नीमो वाणी कार्यक्रम सुनकर जानकारी हुई है वह दस महीने से कार्यक्रम सुन रही है। वह कहती है कि अब बच्चों का निमोनिया पहचानने में आसानी हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला के शंकरपुर के ग्राम पंचायत गायानपुर से ललित कुमारी आशा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उन्हें पहले से निमोनिया के बारे में बहुत कम जानकारी थी परन्तु जब से उन्हें नीमो वाणी का नंबर मिला तब से उन्हें निमोनिया जुड़ी बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हुई। अपने क्षेत्र में जहाँ कार्य कर रही हैं वहाँ उन्होंने बैठक कर नीमो वाणी का नंबर दिया और लोगो को निमोनिया जुड़ी बहुत सारी जानकारियों से जागरूक किया।

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला के शंकरपुर से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि आशा बहन के घर मीटिंग हुई थी उस मिटिन में उन्हें नीमो वाणी का नंबर मिला जिससे उन्हें निमोनिया की जानकारी मिली।

मोबाइल वाणी के माध्यम से रिम्पल बनो जो कि हॉउस वाइफ के साथ सह एक निजी शिक्षक हैं बताती हैं कीं वह लगभग पांच महीने से नीमो वाणी सुन रही हैं और उन्हें नीमो वाणी के लक्षण ,बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी मिली। निमोनिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जरुरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि वह मीटिंग में गयी तो उन्हें नीमो वाणी के बारे में जानकारी मिली

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि मीटिंग में जाने से उन्हें अनेक जानकारियां मिली।

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उनके बच्चें को कोई किस्म की दिक्कत होती है तो वह आशा के पास जाती हैं अस्पताल ले कर जाती हैं दिखाती हैं ,तो वह बताया जाता है कि अपने हाथों को साफ़ से धो कर बच्चे को खाना खिलाएं और खाना बनाते समय बच्चे को धुएं से बचाये क्यों की इससे से बच्चे को निमोनिया होने का खतरा बना रहता है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच से धर्मेन्द्र सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि सीएचसी पर कोरोना टीका के लिए कोई बैठने की सुविधा नहीं थी

Transcript Unavailable.

जयपुर से डॉक्टर एसपी तारिक़ ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतें है ,कि शिशु के वजन की जो दो सेट कर के जानकारी दी गयी है बहुत अच्छी लगी।