सर्फाबाद गांव से कृष्णा ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कहानी में पेड़ों के बारे बताया गया ,उन्हें कहानी पसंद आई। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है। साथ ही फ़ल भी प्रदान करते है। पेड़ पर्यावरण को साफ़ रखने के साथ साथ पर्यावरण को ख़ूबसूरत बनाता है।

Transcript Unavailable.

तो सुना दोस्तों इन्वायरमेंट का ध्यान रखना और उसे साफ़ और हरा भरा रखना कितना ज़रूरी है। अपने फ़ोन में नंबर तीन दबाओ और हमें बताओ की आप अपने आस पास के जगह को हरा भरा और साफ़ सुथरा रखने के लिए क्या क्या करते हो ?

प्यारे दोस्तों क्या ग्रोवर की आपने इन्वायरमेंट का ध्यान रखने के लिए कुछ करते हो ? फ़ोन पर दबाओ नंबर तीन दबाओ और हमें बताओ की आप अपने आस पास के पेड़ पौधे पक्षी और जानवरों का ध्यान रखने के लिए क्या करते हो

सरबाबाद से सिमरन मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उनके घर में कपड़े वाला डस्टबिन है जिसमें ढक्कन लगा हुआ है । वे बताती हैं कि वे उसमें कचड़ा डालती हैं और अपने भाई बहन को भी उसी डस्टबिन में डालने को कहती है। इधर उधर हमें कचड़ा फेंकने से गंदगी बदबू फैलती है इसलिए हमें कचड़ा डस्टबिन में ही फेंकना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के मथुरा ज़िला से विष्णु पटेल ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ों के द्वारा की हमे छाव प्राप्त होती है। अगर पेड़ नहीं होंगे तो लोगों को बहुत नुकसान होगा

मथुरा से विष्णु पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि में पेड़ ऑक्सीजन लेने में मदद करते हैं। पेड़ को काटना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारा ही नुकसान होगा। हम जहां भी जाते हैं वहां रास्ते पर ऑक्सीजन लेने में मदद मिलती है। इसलिए पेड़ ना काटे बल्कि पेड़ -पौधे लगाएं

बिजली -पानी की बचत करना हमारी ज़िम्मेदारी... अगर हमलोग सब मिल कर बिजली और पानी बचाएंगे तभी सब लोग बिजली और पानी फायदा उठा पाएंगे। आइये सुनते हैं बिजली और पानी को कैसे रियुस कैसे करें....?

पर्यावरण का ख्याल रखना है हमारी ज़िम्मेदारी... आखिर बीज से पर्यावरण का ख्याल कैसे रखेंगे.. ?हमें पर्यावरण का ख़्याल रखने के लिए अपने स्तर से कुछ न कुछ करना चाहिए।आइये सुनते है ऐबी रोज़ पर्यावरण का ख़्याल रखने के लिए क्या करती है..