सरबाबाद से करण मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि हमें पानी बचाने के लिए बरसात के पानी को बाल्टी में भर कर रखना चाहिए। जिससे हम बाद में कपड़े ,साईकिल ,पोछा लगाने या किसी गंदे सामान को साफ़ करने के काम में ला सकते है।

हमारे एक श्रोता मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि वे रास्ता स्कूल में पढ़ते हैं। वे कहते हैं कि बारिश के पानी को हम इकठ्ठा कर के कई जरुरी कार्यों में उपयोग कर सकते हैं जैसे- शौचालय जाते वक्त उस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, तथा पौधों को पटाने के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

सरबाबाद से सिमरन मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उनके घर में कपड़े वाला डस्टबिन है जिसमें ढक्कन लगा हुआ है । वे बताती हैं कि वे उसमें कचड़ा डालती हैं और अपने भाई बहन को भी उसी डस्टबिन में डालने को कहती है। इधर उधर हमें कचड़ा फेंकने से गंदगी बदबू फैलती है इसलिए हमें कचड़ा डस्टबिन में ही फेंकना चाहिए

हमारी एक श्रोता पीहू कुमारी रास्ता स्कूल में पढ़ती हैं वे मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहती हैं कि इन्हे कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम से कई चीजों के बारे में सिखने को मिलता है। साथ ही यह भी कहती हैं कि जब बारिश होती है तो खुले मैदान में एक बाल्टी रख देना चाहिए ,छत के कोने जहाँ से पानी निचे गिरता है वहां भी एक बाल्टी रख देना चाहिए, इससे पानी को हम बचा सकते हैं और जब भी टंकी भरे पानी का इस्तेमाल करते हैं तो टंकी को अच्छे से बंद कर देना चाहिए इससे पानी बर्बाद नहीं होता है।

यश ने मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि यदि टंकी से पानी टपके तो उसे हमे बंद करना चाहिए ,इससे हम पानी का बचाओ कर सकते हैं

मथुरा से विष्णु पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि में पेड़ ऑक्सीजन लेने में मदद करते हैं। पेड़ को काटना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमारा ही नुकसान होगा। हम जहां भी जाते हैं वहां रास्ते पर ऑक्सीजन लेने में मदद मिलती है। इसलिए पेड़ ना काटे बल्कि पेड़ -पौधे लगाएं