Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 27 जनवरी 24 मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग मुख्य पथ से हेसालौंग तालाब तक कुल 586 फ़ीट पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्या खलारी सरस्वती देवी, लपरा मुखिया पुतुल देवी, वार्ड सदस्या प्रभा देवी ने संयुक्त रूप से पूजन कर व नारियल फोड़कर किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, जितेन्द्रनाथ पांडेय, विजय गुप्ता, शिवपूजन साहु, शैलेन्द्र शर्मा, अरविंद सिंह, जितेंद्र भारतीय, चतुर्गुण, सुबोध रजक, सुरेश साहु, सुरेश मुंडा, बालकिसुन साहु, सुनील गिरि के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

मंदिर पूर्ण रूप से तैयार ही नहीं हुआ है और उद्घाटन करने में राजनीतिक पार्टिया लगी हुई है चुनाव की तैयारी को लेकर

तुमांग पंचायत अंतर्गत तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया गया खलारी प्रखंड के तुमांग पंचायत अंतर्गत तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन तुमांग मुखिया संतोष कुमार महली के द्वारा किया गया. क्षेत्र के किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र पर अपना पंजीकरण करवा कर धान बेच सकते हैं। इस वर्ष किसानों से प्रति क्विंटल 2300 रुपये की दर से धान अधिप्राप्ति किया जाएगा। इस अवसर पर तुमांग धान अधिप्राप्ति केंद्र के प्रभारी महेश राम, लैम्पस अध्यक्ष किसुन मुंडा, सचिव शत्रुघ्न मुंडा, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, पंचायत सचिव विपिन कुमार वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

बेरोज़गारी को दुर करना।

मैक्लुस्कीगंज 15 दिसम्बर 2023 मायापुर पंचायत के केदल गांव में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, जीप सदस्य सरस्वती देवी व मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने संयुक्त रूप से डीएमएफटी मद से केदल गांव में खलिहान स्थल से रामसुंदर लोहरा के घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर शशि प्रासाद साहू, रामसूरत यादव, विष्णु मुंडा, चतुर्गुन भुइयां सहित अन्य मौजूद थे.

मैक्लुस्कीगंज  14 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 1 - कम्बल वितरण करते विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य. मायापुर पंचायत में जरूररतमन्दों के बीच 30 कम्बल का वितरण. विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह व भाजपा नेता अरविन्द सिंह ने उक्त पंचायत के केदल गांव में गरीब, असहाय व दिव्यांगों के बीच कम्बल का वितरण किया. बताया कि मैक्लुस्कीगंज में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रखण्ड प्रशासन के सौजन्य से कम्बल की व्यवस्था किया गया है. आगे भी कम्बल वितरण किया जाना है. मौके पर मण्डल महामंत्री अनिल गंझू, शशि प्रसाद साहू, अनिल तुरी अन्य मौजूद थे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.