राँची। सीएम चंपाई सोरेन आज विभिन्न पदों में नव चयनित 2054 उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर दिया। जिन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया उसमें पीजीटी शिक्षक और जूनियर इंजीनियर के सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं।

बुढ़मू : शिवरात्री पूजा धुमधाम से मनाने को लेकर बुढ़मू शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों का बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिव रात्रि पूजा बुढ़मू में सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मती से लगनू साहु को अध्यक्ष बनाया गया। वही संरक्षक हरदेव साहु, उपसंरक्षक गोवर्धन लोहरा, सचिव मनबहाल सिंह, कोषाध्यक्ष विष्णु साहु, उपाध्यक्ष बिरजू सिंह, उपसचिव नंदकिशोर साहु, उपकोषाध्यक्ष आकाश साहु, अंकेक्षक प्रकाश साहु, पुजारी जनार्दन मिश्रा, निगरानी में संजय साहु, पन्नू साहु, गगन साहु, कुंवर महतो, प्रदीप साहु, भागिरथी साहु और राजेश साहु का चयन किया गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के हेसलपिरी गांव में नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय यज्ञ समारोह का आयोजन 10 मार्च से 12 मार्च तक किया गया है। रविवार को यज्ञ के लिए भूमिपूजन आचार्य रुद्रनाथ मिश्रा के सानिध्य में यजमान अजय महतो,सूरज महतो व रामकुमार महतो ने संपन्न किया। मौके पर समिति के रंजीत पटेल,शोभनाथ महतो,सबिता देवी,सोहन कुमार,रीता देवी समेत अन्य मौजूद थे।

गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस ने ओकेया गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते दो युवकों को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक ओकेया में किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ओकया गांव में छापेमारी की गयी। इस दौरान जगरनाथ साव का पुत्र सुनील कुमार और छोटू साव के पुत्र अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया। इनके खिलाफ बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 25 (1बीए)26 ऑब्लिक/35 के तहत कांड संख्या 31 / 2024 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के साथ-साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - मैक्लुस्कीगंज में बूंदाबांदी के बाद महके मंजर. एक बार फिर आम के पेड़ो पर लगे मंजर से मैक्लुस्कीगंज महक उठी है. मैक्लुस्कीगंज के बागान व आम देश विदेश में भी विख्यात है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज में आम की लगभग 350 बागान है. बाग़ानों में लंगड़ा, मालदा, तोतापरी, बिजुआ, बम्बइया, अलफ़ाज़ो, गुलाब खास, किसुनभोग जैसे कई किस्म के आम यहां आसानी से मिल जाते है. मौसम ने दिया साथ तो मैंगो व्यसायियों को अच्छा मुनाफा होगा. लेकिन इस वर्ष आम के पेड़ो पर मंजर विलंब से लगे है, जिसका सीधा असर आम की पैदावार पर पड़ेगी. पैदावार कम हुई तो बाग़ानों के देखरेख व धंधे से जुड़े लोगों को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में आम के शौकीन आम का स्वाद चखने के लिए ग्राहकों को इस वर्ष अच्छी खासी रक़म चुकानी पड़ सकती है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.