बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में जितिया के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बातें कही और मेला के लिए सहयोग एवं लोगों को हमेशा मदद ,सहयोग करने की बात कही। मेला में कई दलों के खोड़ा दल लोग शामिल हुए। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खोड़ा दल के बीच जाकर लोगों से मिलकर नृत्य गान करते नजर आए। इसके साथ ही मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला में मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी थी और मेला में काफी संख्या में भीड़ देखी गई। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष चुंदा उरांव, गौतम मुंडा, आशीष उरांव,सचिव बैजू उरांव, विश्वनाथ उरांव,कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर भगत, विजय उरांव, संरक्षक जीतू उरांव, बुद्धेव उरांव, मुकेश उरांव शंकर उरांव, सुखी उरांव, अजय बिरजू, सुनील, किशोर, सुभाष उरांव सहित मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।