विरोध के बाद कोल कंपनी की ग्राम सभा रद्द बड़कागांव: हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के द्वारा आम सूचना संख्या 154/रा. के आलोक में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत गोंदलपुरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कोल खनन परियोजना के भू अर्जन के निमित्त परियोजना प्रभावितों विस्थापितों के पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना हेतु तैयार की गई पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना योजना के मसौदा के संबंध में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के व्यक्तियों के सुझावों और मंतव्य को सुनने एवं अंतिम योजना में समावेश करने के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया.ग्रामीणों ने बड़कागांव अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल के समक्ष किसानों ने ग्राम सभा रद्द करने की मांग किया , और कहा कि अदानी एंटरप्राइजेज एवं किसी भी तरह का कोल कंपनी नहीं खोला जाए. अदानी एंटरप्राइजेज का अब से कोई ग्राम सभा नहीं हो, इस दौरान ग्रामीणों ने एनटीपीसी, अदानी और जेएसडब्ल्यू कोल खनन कंपनी के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों के काफी हो हंगामे के बीच अंत में लोक सुनवाई का आयोजन हुआ, जिसमें बड़कागांव अंचल अधिकारी बालेश्वर राम उपस्थित हुए एवं लोक सुनवाई का संचालन एवं संपादन कराया.जनसुनवाई में जनता के द्वारा निर्णय लिया गया कि कंपनी को जमीन नहीं देंगे. साथ ही जंगल, वन भूमि नहीं देने तथा पुनर्वास स्थल में नहीं जाने का प्रस्ताव पास किया गया. उपस्थित ग्रामीणों ने खदान नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित किया.लोगों ने कहा कि कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द कर भूमि अधिग्रहण 2013 के अधिनियम के विधियों का सम्मान करें. जनसुनवाई में स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित हुए लोगों को प्रस्ताव में यह बात आई के आज के बाद कोल कंपनी के कार्यों को रोक लगाई जाए. अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि जनसुनवाई रद्द की जाती है. आपसे कोई सभा नहीं होगी. अंचलाधिकारी ने लिखित निर्णय पर अपना हस्ताक्षर बनाया.