जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने बालूमाथ प्रखंड के मुरपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय को प्लस टू में बदलने का मांग लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है। उन्होंने लातेहार उपायुक्त को आवेदन सौंप कर कहा कि मुरपा उच्च विद्यालय के प्लस टू बन जाने से मुरपा भगेया एवं गणेशपुर पंचायत के छात्र, छात्राओं को लाभ होगा। दूर दराज से विद्यार्थी बालूमाथ उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं। जिसमें कई छात्र ,छात्राएं गरीबी कि वजह से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। मुरपा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्लस टू की शिक्षा बहाल होने से अभाव वस अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे छात्र छात्राओं को ईसका लाभ होगा।