मैक्लुस्कीगंज   6 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - परेशानी का सबब बना सड़क के बीचो बीच गिरा स्लरी. मैक्लुस्कीगंज में स्लरी की तस्करी ज़ोरों पर, आम जनों को हो रही है परेशानी. इन दिनों मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह, हेसालोंग, खलारी बाजार सरना सहित अन्य मार्गों से स्लरी( स्टोन डस्ट) की तस्करी चरम पर है. स्लरी की ढुलाई में लगभग 100 ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को लगाया गया है, जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों व आमजनों को धूल गर्द, ट्रैफिक आदि भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव ने ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए स्लरी तस्करी में अंकुश लगाने की मांग की है. खलारी अंचलाधिकारी एसपी आर्या ने पूछने पर कहा कि भारी संख्या में ट्रैक्टरों से स्लरी ढुलाई की सूचना मिली है, स्टे लगाया गया है, उसके बाद भी अगर तस्करी जारी है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.