विस्थापित प्रभावित मोर्चा के बैनर तले प्रदूषण को लेकर सीओ को ग्रामीणों ने दिया आवेदन मैक्लुस्कीगंज 13 दिसम्बर 2023 खलारी प्रखंड के हुटाप, खलारी, मायापुर के गामीणों ने खलारी सीओ को एक आवेदन देकर खलारी सीमेंट फैक्टरी से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों की और से कहा गया है कि आरपीएल खलारी सीमेंट फैक्ट्री में कोयला और चारकोल का बहुतायत मात्रा में भण्डारण किया गया है। यहां से रेलवे बोगी में लोड कर कोयला पवार प्लांटों में भेजा जा रहा। इस दौरान फैक्ट्री के आसपास के लोग प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। जबकि उच्च न्यायालय द्वारा 1997 में फैसला सुनाया गया कि रैयतों की अधिकृत जमीन पर कोई में उद्योग लगती है तो संबंधित कंपनी को होने मुनाफे का 20 प्रतिशत हिस्सा पर्यावरण बंतुलन और क्षेत्रीय विकास पर खर्च करना होगा। लेकिन सिमेंट फैक्टरी प्रबंधक इस नियमावली को दरकिनार कर अपना मनमानी तरीके से कोयले का कारोबार चला रही है। साथ ही कोयला ट्रांसपोर्टिंग की दूरी कम करने के लिए सोनाडुबी नदी में अवैध पुलिया निर्माण कर दिया गया। जिससे नदी का पानी भी प्रदूषित हो रही है। कंपनी के लोग इस मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ वार्ता नहीं करती है तो विस्थापित प्रभावित मोर्चा के बैनर तले स्थानीय ग्रामीण एक जुट होकर कोयला का काम को बंद करायेंगे।