पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा में करोड़ो की लागत से बना स्वधीनता स्वर्ण जयंती क्रीडांगन खेल का मैदान है ।ये मैदान पहले बहुत अच्छा हुआ करता था बच्चे इसमें खेलते थे सेहत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो ये मैदान काफ़ी अच्छा लोग मॉर्निंग वॉक के लिए इस मैदान में आते है सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष नौजवान सभी आते है लेकिन अब ये मैदान अपनी बदहाली पर रोता हुआ दिखाई दे रहा है । क्योंकि इसका रखरखाव अच्छे ढंक से नही हो पा रहा इस पर न तो स्थानीय प्रबंधन का ध्यान है और न ही क्षेत्र के लोगो का। शाम होते ही इस मैदान में शराबियों का जमावड़ा लगता है अंधेरे का फायदा उठाकर शराबी यहां शराब पीते है और बोतल को फोड़ देते है। जिससे खेलने वाले बच्चो के पैर कट जाते है और बहुत नुकसान होता है।कहते है सार्वजनिक जगहों , स्मारको की देखभाल करना एक आम आदमी का फर्ज होता है की वो अपनी सार्वजनिक धरोहरों को संभाल कर रखे लेकिन जब यही लोग इस तरह का कृत्य करेंगे तो इन सब की रक्षा कैसे हो पाएगी। आजकल के युवा पढ़ाई लिखाई से दूर हो गए है और नसे के इतने आदि हो गए है की वहा से निकल पाना मुश्किल हो गया है जिससे उनका भविष्य खतरे में आ गया है। इसलिए इनके माता पिता सहित इन युवाओं को भी समझना होगा कि उनका जीवन कैसे चले उनको इन सब से निकलकर अपने लिए कुछ अच्छा करने की जरूरत है तभी वो जीवन में सफल हो पायेंगे नही तो फिर उनका जीवन खतरे में आ जायेगा