झारखण्ड राज्य के राँची जिला के कांके ब्लॉक के नेवरी गाँव के निवासी रूपा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि, इनके पति खुद के सैलून दुकान में काम करते है, लॉक डाउन होने के वजह से जब इनके पति का काम बंद हो गया तब इनके घर की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गयी थी। निष्ठा स्वास्थय वाणी के टीम के द्वारा इनके गाँव में मीटिंग रखा गया था और सभी लोगो को निष्ठा स्वास्थय वाणी के बारे में जानकरी दिया गया। रूपा देवी को जानकारी अच्छी लगी और वह निष्ठा स्वास्थय वाणी के साथ जुड़ कर इन्होने ने काम करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे इनके घर की आर्थिक स्थिति सुधर गयी। निष्ठा स्वास्थय वाणी को रूपा जी धन्यवाद देना चाहती है