हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।

चेरी एक फल होता है जिसमें एंटीऑक्साइटेटेड और एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण प्रेजेंट होते हैं साथी स्टैंड में कमी और इन्फ्लेमेशन मांसपेशियों के दर्द को रोकने के लिए भी और जो चेहरे का फल होता है भाई हेल्पफुल होता है एक अध्ययन से पता चलता है कि जो चेरी होता है हमारे ब्लड प्रेशर इन्फ्लेमेशन और ऑक्सीडेटिव स्टेट को कम करने में हेल्पफुल होता है साथ ही सुचेरी होता है इसमें विटामिन सी पाया जाता है विटामिन सी के कनिया खट्टा होता है चेरी खाने से बॉडी को विटामिन मिलता है जो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखना है यह स्किन हेल्थ के लिए भी बहुत लाभदायक होता है चेरी लाभदायक होती है चेहरे जैसे पोषक तत्वों से भरपूर फलों का सेवन हमें करना चाहिए जो हमारी बॉडी के लिए बहुत ही हेल्पफुल होते हैं

प्रोटीन एक काम्प्लेक्स होता हैँ जिसका मॉलेक्युलर वेट 500 से मिलियंस तक होता है प्रोटीन अमीनो एसिड के पॉलीमर होते हैं प्रोटीन में कार्बन हाइड्रोजन ऑक्सीजन और नाइट्रोजन प्रेजेंट पर कुछ केसेस में सल्फर भी प्रेजेंट होते हैं अमीनो एसिड पॉलिपेप्टाइड से जुड़े हो फोन से जुड़े होते हैं और पॉलिपेप्टाइड चैन बनाते हैं प्रोटीन की प्रॉपर्टी इन नेचर अमीनो एसिड पर डिपेंड करती है प्रोटीन में प्रजेंट एलिमेंट्स के नाम कार्बन जो होता है वह 50 से 55% प्रेजेंट होता है हाइड्रोजन होता है वह 6 से 7.3 तक प्रेजेंट होता है और ऑक्सीजन होता है वह 19 से 24% होता है और नाइट्रोजन 13 से 90% होता है और जो सल्फ्यूरोसा होता है वह 0.4% प्रेजेंट होता है अमीनो एसिड टू ग्रुप में प्रजेंट होते हैं और अमीनो एसिड ग्रुप और कार्बाॅक्सीलिक ग्रुप तो जो अमीनो एसिड ग्रुप होता है बेस होता है जो कार्बाॅक्सीलिक ग्रुप होता है ना वह नेचर इसे एसिडिक होता है

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले के बृजेन्द्र ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की विटामिन प्रोटीन या विशेष इसी तत्व की कमी की वजह से बीमारी जन्म दे देती है हेलो नमस्कार मैं हूं बृजेंद्र मौर्य आप देख रहे हैं मेडिसिन माइक इसी कारण बस जब शरीर में कोई पार्टिकुलर बीमारी जब हो जाती है तबीयत परेशान निराश हताश हो जाता है जैसे शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी हो जाना भूख न लगना प्रतिरोध खराब हो जाना जिससे हाजमा खराब होने की वजह से तंदुरुस्ती धीरे-धीरे डाउन होती चली जाती है चेहरे का तेज खत्म हो जाता है दृष्टि प्रभावित हो जाती है थकान कमजोरी बाल झड़ना जैसे ढेर सारी बीमारियां मनो रोग अटेंशन डिप्रेशन भी होने लगते हैं तो अगर जनरल बिजनेस को तुरंत सचेत हो जाए

दैनिक जागरण बिहार की मई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार नरपतगंज प्रखंड से सटे सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठूठी में सोमवार को एमडीएम परोसने के क्रम में बच्चों के भोजन में मरी हुई छिपकली मिली, जिसके बाद बच्चों व गांव वालों में हड़कंप मच गया। लेकिन क्या ये हड़कंप हमारा अपने जन प्रतिनिधियों के सामने झलकता है ? जिस पन्ना ज़िले के स्कुल में 40 बच्चे बीमार हो गए , क्या वोट देते समय हम ये बात सोचते है? नहीं .. बिलकुल भी नहीं सोचते। क्योंकि हम एक वोट देने की मशीन में ढल चुके है। कुछ लोग इसे मेरी ही मूर्खता करार देंगे कि मध्यान भोजन के लिए हम नेताओ को दोष क्यों दें ? लेकिन सच ये है कि जब तक कोई घटना हमारे या हमारे अपनों के साथ नहीं घटती , तब तक हम राजनितिक पार्टियों की चाटुकारिता में लगे रहते है। लोग आपको ही बार बार समझायेंगे कि हमें इन सभी पचड़ों में नहीं पड़ना चाहिए। दोस्तों, अपने देश, समाज और बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए किसी न किसी को शुरुआत करनी पड़ेगी और वह शुरुआत स्वयं से ही होगी, इसके बाद अन्य समाज के लोगों का साथ मिलता चला जाएगा। तब तक आप हमें बताइए कि * ------ आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की स्थिति क्या है ? *------- आपने क्षेत्र या गाँव के सरकारी स्कूलों में बच्चों को कैसा पौष्टिक खाना मिलता है क्या ? आपके अनुसार बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन का क्या मतलब है ? *------ साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.