मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से इंद्र अग्रवाल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रवण जमरे से बातचीत की। बातचीत में श्रवण जमरे ने बताया उनकी दादी की तबियत अचानक रात में खराब हो गयी थी। श्रवण जमरे ने बताया रात के 9 बज गए थे और ब्लड नहीं मिल रहा था इसके बाद इन्होने 104 नंबर पर कॉल किया जिसके आधे घंटे बाद एम्बुलेंस हॉस्पिटल आयी और उन्हें ब्लड भी मिल गया। ब्लड मिलने से उनकी दादी के तबियत में भी सुधार आया है। श्रवण जमरे का कहना है कि मोबाइल वाणी में मिलने वाले स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी से बहुत लाभ मिलता है इस तरह की जानकारी के लिए वे मोबाइल वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं