उत्तरप्रदेश राज्य के ललितपुर ज़िला के महरौनी प्रखंड से अभिशेख राजा, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके ग्राम में लोग नल से तुरंत पानी निकाल कर पीते है। ग्रामीण पानी के महत्व को नहीं समझते है। लोग कहते है कि अगर शुद्ध पानी पीना है तो उसे उबाल कर पिए पर केवल छोटे बच्चों को ही पानी उबाल कर दिया जाता है। वही बच्चे अगर बड़े हो जाते है तो उन्हें उसी तरह सीधा नल का ही पानी देते है। बच्चों में बीमारी का कारण अशुद्ध पानी ही हो सकता है।

जिला ललितपुर ,प्रखंड महरोनी ,तहसील महरोनी ग्राम जखौरा से अंशु कुमार युवा जंक्शन के माध्यम से जानना चाहते हैं कि ऐसा स्कूल कहाँ है जहाँ ब्रेल लिपि में पढ़ाई होती हो ?