हमारे श्रोता श्रवण ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो दृष्टिबाधित है। 14 ,15 वर्ष के बच्चों के लिए जो कोविशील्ड टीका आया था ,अभी तक इन्होने एक ही डोज़ लिए है। छह माह बाहर लेने के कारण वो दूसरा डोज़ नहीं ले पाए। तो इन्हे जानकारी चाहिए कि कोविशील्ड का दूसरा डोज़ कब तक मिलेगा।