ग्राम स्वजना से रितिक कुमार बता रहा है कि आओ साथ सीखे की कड़ी संख्या एक से आठ एपिसोड सुने व प्रतियोगिता में भाग लिया। पटाखा सर द्वारा अच्छे वक्ता बनने बिना सोचे समझे प्रतियोगिता में भाग लेने से परेशानी होती है,इन सब बातों के बारे में बताया गया। पटाखा सर द्वारा जानकारी मिली कि प्रतियोगिता में किस तरह भाग लेनी चाहिए और बड़ों से कैसे बर्ताव करनी चाहिए।