पंजाब राज्य के लुधियाना ज़िला से फरहान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यूनिसेफ का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। राय ,विचार बहुत अच्छा लगता है। पहले पटाखा की पाठशाला में जो बाते बताई जाती थी ,उसे अब तारा का पिटारा के माध्यम से नए तरह से बताई जा रही है ,वो भी अच्छा है