उत्तरप्रदेश राज्य से आरिफ ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पटाखा सर तारा का पिटारा कार्यक्रम ले कर आये। जो बहुत अच्छा है। तारा ने पटाखा सर द्वारा सिखाई गई अच्छा वक्ता बनने की बात को बहुत ही अच्छे से बताया। पटाखा सर ने अच्छा वक्ता बनने के लिए पाँच बातें बताई जो कि जीवन में याद रखना चाहिए। अच्छा वक्ता बनने के लिए पटाखा सर की पाँच बातों को जोड़ते हुए आरिफ कहते है कि अच्छा वक्ता बनने के लिए किसी भी विषय का पूर्ण ज्ञान और शब्दों का सही उच्चारण भी होना ज़रूरी है।