उत्तर प्रदेश राज्य से आरिफ मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि कड़ी संख्या -8 और कड़ी संख्या -7 में पटाखा सर ने बताया था कि हमें हमेशा टीम बनाने चाहिए जिससे टीम में चार से पांच लोगों के होने से किसी न किसी में हुनर जरूर होगा और जिसके हुनर से हम समाज में उपयोग कर भविष्य में कोई भी काम कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उस पैसे को हम समाज के गरीब लोगों पर खर्चा कर सकते हैं। जिससे जिनके पास अच्छे स्वास्थ्य ,खाना ,शिक्षा इत्यादि नहीं हैं उनकी मदद की जा सकती है। कोई भी काम मिल जल कर करने से उस काम में जरूर सफलता मिलती है।