बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला से प्रियंका कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि विद्यार्थियों का जीवन व्यर्थ हो क्योंकि बहुत बच्चे मोबाइल से नहीं पढ़ पाते है। बच्चे सोशल मीडिया में ही भटक जाते है ,इससे अच्छा है की विद्यालय में पढ़ाई होना चाहिए जिससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में केंद्रित रहे। इससे बच्चे घर पर भी अध्ययन कर लेते है। इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है

Comments


राजस्थान राज्य से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राजस्थान में पढाई की व्यवस्था काफी अच्छी है।
Download | Get Embed Code

Dec. 18, 2021, 5:03 p.m. | Location: 2075: RJ | Tags: YNXT-UGCST   education   YNXT   student