बिहार राज्य के जिला नालंदा के हरनौत से संजय मोबाइल वाणी के माध्यम से थरथरी प्रखंड के बस्ता निवासी खुशबू कुमारी का साक्षात्कार लिया जिसमे खुशबू कुमारी बताती है कि वे जीविका मोबाइल वाणी छह महीने से सुन रही है। इसमें उन्हें अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां जो जीवन में स्वस्थ रहने के लिए बतायी जाती है और गर्भवती महिलाओं के खानपान से जुड़ी बातें सुनने को मिलती है। मोबाइल वाणी से मिली जानकारियों को ये अपने परिवार के सदस्यों को बताती है और उसे अपनाती भी है ,कोरोना टीकाकरण सम्बन्धी जानकारियों को सुनकर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के अलावा खुद भी कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है और अपने आस पड़ोस की दीदियों को भी बताती हैं की कोरोना का टीका अवश्य लगाए। इसके साथ ही साथ उन्होंने बतया की वे पोषण बगीचा के बारे में सुना और अपने घर के पास थोड़ी सी जमीन पर पोषण बगीचा लगाया जिसमे उन्होंने गोभी ,पत्ता गोभी ,बैंगन ,टमाटर,पालक ,करेला और मूली लगायी हैं और बाकि दीदियों से भी आग्रह करती है की वो भी पोषण बगीचा लगाएं और पौष्टिक आहार लें। ये सारी जानकारियों को उन्होंने ने अपनाया है और मिली जानकारियों के लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद करती हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.