दोस्तों, केन्द्र सरकार ने 1995 में देश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना की शुरूआत की थी. पहले यह योजना कुछ चुनिंदा राज्यों और स्कूलों में शुरू हुई, फिर धीरे—धीरे करके गांव कस्बों तक पहुंच गई. लेकिन क्या है इस योजना के फायदे ?और क्यों है इसकी ज़रूरत ? जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के ग्राम सुस्ता से मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय ने मुन्नी देवी का साक्षात्कार लिया। जहाँ इन्होने बताया की ये दो साल से जीविका मोबाइल वाणी को सुन रही हैं और इन्हें जीविका मोबाइल वाणी सुन्ना अच्छा लगता है। क्यूंकि यहाँ सरकारी योजना, गर्वती महिला के बारे में और बच्चो के पढ़ाई लिखाई और खान पान के बारे में जानकारी मिलता है। इन्होने बताया की इनकी बेटी भी खाना नहीं खाती थी लेकिन इन्होने जब जीविका मोबाइल वाणी पर सुना की बच्चो को सात समूह खाद में से चार खाद समूह जरूर से देना चाहियें तो इन्होने भी अपनी बेटी को देना शुरू किया और अब बेटी खाना खाती है और बिलकुल स्वस्थ है.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड से संजय मोबाइल वाणी के माध्यम से धरमशीला देवी से साक्षात्कार लिया। जिसमे उनका कहना है कि वह जीविका मोबाइल वाणी दो साल से सुन रही हैं। वह मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य पोषण,गर्भवती महिला तथा धात्री महिला पर चल रहे कार्यक्रम को सुनती है। इन्होने बताया की उनकी बेटी गर्भवती है इसलिए वह अभी गर्भवती के खान पान से सम्बंधित कार्यक्रम ज्यादा सुनती हैं। उन्हें कार्यक्रम सुनने से पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी मिली की गर्भवती महिला को दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह रोज खाने में शामिल करना चाहिए और वह इसका नियमित रूप से पालन भी करती हैं। वही वह कहती है कि गाँव की दीदियों को भी मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम से काफी जानकारी मिल रही है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड के चौसीमा ग्राम से मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय ने प्रिया रानी का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में प्रिया रानी ने बताया की ये जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता हैं। मोबाइल वाणी पर स्वास्थ पोषण, बच्चो के खान-पान, कोरोना, चमकी बुखार, कृषि और समाचार के बारे में जानकारी मिलती है। इन्होने बताया की ये सात महीने की गर्भवती हैं और गर्भवती से सम्बंधित कार्यक्रम ज्यादा सुनती हैं जहाँ इन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी मिली की गर्भवती महिला को दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह रोज शामिल करना है और ये इसका नियमित रूप से पालन भी करती हैं

साथियों, आप हमें बताएं कि क्या आपके परिवार में कोई गर्भवती महिला है, जो इस जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहती है? या फिर कोई ऐसी महिला जो जननी सुरक्षा योजना का लाभ ले चुकी है? साथ ही ये भी बताएं कि आपको जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीयन करवाने में किस तरह की दिक्कतें आई? या फिर योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही?

कंचन दीदी के दौरे बताया गया कि 7 में से 4 खाद समूह प्रतेक दिन सामिल करना है जिससे बछो का सृतिक और मंदिक बिकास हो सके

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखण्ड के खबड़ा ग्राम से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंजलि कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अंजलि कुमारी ने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता हैं और उनकी सास जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं। जीविका मोबाइल वाणी सुनने से उन्हें गर्भवती महिलाओं के खान पान की जानकारी मिल साथ ही बच्चों के पूरक आहार की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने इस जानकारी को अपने जीवन में अपनाया और गर्भधारण के दौरान उन्होंने अपने खान पान का पूरा ध्यान रखा, साथ ही प्रसव के बाद अपने बच्चे को एक घंटे के अंदर अपना पीला गाढ़ा दूध अपने बच्चे को पिलाया और बच्चे के पूरक आहार का पूरा ध्यान रखा। इन सभी जानकारियों के लिए वे जीविका मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही हैं

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखण्ड के खबड़ा ग्राम से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इन्द्रसेन देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान इन्द्रसेन देवी ने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता है। इसमें उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता है गर्भवती महिलाओं के बारे में सुनने में। साथ ही उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के खान पान के बारे में उन्होंने मोबाइल वाणी पर सुना और जानकारी हासिल किया। वे खुद गर्भवती हैं और इस जानकारी के अनुसार वे अपने खान पान का ख्याल रखती हैं