Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के ग्राम सुस्ता से मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय ने मुन्नी देवी का साक्षात्कार लिया। जहाँ इन्होने बताया की ये दो साल से जीविका मोबाइल वाणी को सुन रही हैं और इन्हें जीविका मोबाइल वाणी सुन्ना अच्छा लगता है। क्यूंकि यहाँ सरकारी योजना, गर्वती महिला के बारे में और बच्चो के पढ़ाई लिखाई और खान पान के बारे में जानकारी मिलता है। इन्होने बताया की इनकी बेटी भी खाना नहीं खाती थी लेकिन इन्होने जब जीविका मोबाइल वाणी पर सुना की बच्चो को सात समूह खाद में से चार खाद समूह जरूर से देना चाहियें तो इन्होने भी अपनी बेटी को देना शुरू किया और अब बेटी खाना खाती है और बिलकुल स्वस्थ है.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड से संजय मोबाइल वाणी के माध्यम से धरमशीला देवी से साक्षात्कार लिया। जिसमे उनका कहना है कि वह जीविका मोबाइल वाणी दो साल से सुन रही हैं। वह मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य पोषण,गर्भवती महिला तथा धात्री महिला पर चल रहे कार्यक्रम को सुनती है। इन्होने बताया की उनकी बेटी गर्भवती है इसलिए वह अभी गर्भवती के खान पान से सम्बंधित कार्यक्रम ज्यादा सुनती हैं। उन्हें कार्यक्रम सुनने से पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी मिली की गर्भवती महिला को दस खाद्य समूह में से पांच खाद्य समूह रोज खाने में शामिल करना चाहिए और वह इसका नियमित रूप से पालन भी करती हैं। वही वह कहती है कि गाँव की दीदियों को भी मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम से काफी जानकारी मिल रही है।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहें हैं की इन्हें इंद्रा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और ये इसका लाभ लेना चाहते हैं

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी देवी बता रही हैं की ये माला सयुंक्त संघ सेल में सीएफ के पद पर कार्य करती हैं। और जीविका मोबाइल वाणी के बारे में विस्तार से एसजी , बायो और सीएलएस को बताती हैं

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से रश्मि बोल रही हैं की पानी गन्दा आता है बाद में हमें इसी गन्दा पानी को पीना पड़ता है इसलिए पानी को ज्यादा से ज्यादा बचाना चाहियें

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के काकी ब्लॉक पैगम्बरपुर कोल्हुआ पंचायत से मोबाइल वाणी के माध्यम से मुंशी साहनी बता रहें हैं की यहाँ के आंगनबाड़ी में पानी की सुविधा नहीं है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के पोस्ट पैगम्बर थाना कांटी ग्राम सदापुर से विजय कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उनके ग्राम में पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या है। उन्होंने कहा कि कभी कभी पानी आता है, तो कभी कभी पानी नहीं आता है। जिससे लोगों में पानी को लेकर बहुत ही समस्या उत्पन्न होती है