Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के पंचायत तरौरा से शबाना खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है। जीविका समूह गरीब दीदियों के लिए सहारा का काम करता है क्योंकि इससे एक रूपया ब्याज पर लोन मिलता है। इसी समूह से ये पैसे का लेन देन का कार्य करती है

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के पंचायत तरौरा से अनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है जीविका समूह से एक रूपया ब्याज पर लोन लेकर कृषि का कार्य कर रही है।जीविका से जब नहीं जुडी थी तो उन्हें पांच रुपये ब्याज पर लोन मिलता था पर जीविका से जुड़ने के बाद लोन कम ब्याज पर मिलता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के पंचायत मुसहरी प्रखंड तरोरा से अनीता दीदी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से यह चमकी बुखार के बारे में जानकारी देते हुए कहती हैं कि अगर किसी बच्चे को चमकी बुखार के कारण शरीर में ऐठन हो और ज्यादा बुखार होने पर उसे तुरंत ओ.आर.एस का घोल पिलानी चाहिए और तुरंत अस्पताल में भर्ती करनी चाहिए या फिर आशा दीदी को भी बतानी चाहिए। 

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के तरौरा पंचायत से करीना देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि गर्भवती महिला को हरा साग सब्जी दूध। अंडा। मॉस ,मछली और मीठा खाना चाहिए है.और आयरन की गोली खाना चाहिए। दिन में घंटे आराम भी करना है और समय समय पर डॉक्टर के पास दिखाना है।

Transcript Unavailable.